शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में तीन दिवसीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

प्रथम दिन आयोजित हुई रूपांकन पक्ष की गतिविधियाँ

Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। युवा उत्सव के प्रथम दिन रूपांकन पक्ष के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला, क्ले मॉडलिंग एवं कोलाज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा को प्रस्तुत किया। रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली वागदरे ने बालिकाओं के संरक्षण का संदेश देती हुई रंगोली बनाकर प्रथम स्थान अर्जित किया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान प्रजापति अत्यंत मनमोहक शिवलिंग बनाकर क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता की थीम विकसित भारत 2047 थी। विकसित भारत के विभिन्न आयामों को दर्शाता हुआ चित्र बनाकर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा गीता प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि तीन दिवसीय युवा उत्सव के अंतर्गत वाद – विवाद, भाषण , प्रश्नमंच, गायन, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read Also : Betul Ki Khabar – शासकिय महाविद्यालय मे BJP की सदस्यता अभियान चलाए जाने के विरोध में NSUI ने किया प्रदर्शन

Leave a Comment