BETUL NEWS / आमला :- विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे की स्वेच्छानुदान निधि से आमला जनपद पंचायत के ग्रामों में 26 लाख रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे। जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत तरोडाकला के ग्राम कचरबोह में रूपलाल यादव के घर के पास 5 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत रमली में श्मशान घाट में बैठक हेतु सीढ़ी सहित शेड निर्माण कार्य 3 लाख 50 हजार रुपए की लागत से होगा।
तीन ग्रामों में बनेगी सीसी रोड
आमला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मालेगांव में 3 लाख 50 हजार रुपए की लागत से धनाराम साहू के घर से पंचायत भवन की ओर 104 मीटर लंबी सीमेंट कांक्रीट सड़क का निमार्ण कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत परसोडी में अनिल के घर से लखन के घर की ओर 2 लाख 50 हजार रुपए की लागत से 83 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत डेहरी के ग्राम मांडई में नागदेव रोड से दिलीप यदुवंशी के घर तक 4 लाख 50 हजार रुपए लागत से 149 मीटर लंबी सीमेंट कंक्रीट सड़क निमार्ण कार्य किया जाएगा।
Read Also : Betul Ki Khabar – आरोपी थार चालक और उसके भाई को किया गया गिरफ्तार
ग्राम रतेडाकला, बोरीखुर्द तथा बासन्या में होगा सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य
आमला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रतेडाकला में राजेश यादव के घर के पास 2 लाख रुपए की लागत से सांस्कृतिक मंच निमार्ण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मालेगांव के ग्राम बासन्या में ढीमर मोहल्ले में 2 लाख रुपए की लागत से सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य होगा। ग्राम पंचायत बोरी खुर्द में अजा मोहल्ले के पास 3 लाख रुपए की लागत से सांस्कृतिक मंच निमार्ण कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर ने दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत तरोडाकला, रमली, मालेगांव, परसोडी, रतेडाकला, बोरीखुर्द, मालेगांव तथा ग्राम पंचायत डेहरी को योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।