मलकापुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटा अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: बैतूल-नागपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटे एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर है। मृतक को बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी शिनाख्त और पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना बैतूल गंज थाना क्षेत्र के मलकापुर के पास हुई। घटना की जांच कर रहे उपनिरीक्षक उमेश बिल्लोरे ने बताया कि रेलवे से सूचना मिली थी कि व्यक्ति लाइट इंजन की चपेट में आ गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस का एक गश्ती दल मौके पर पहुंचा। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल उसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है। वह सफेद कुर्ता पहने हुए है। घटना मलकापुर रेलवे फाटक के पास हुई। जिसकी जांच की जा रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार आमला की ओर से आ रहे लाइट इंजन की टक्कर से एक व्यक्ति कट गया। इंजन के पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन पर दी। जिसकी रिपोर्ट बैतूल गंज पुलिस को भेजी गई। इधर, पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन से गिरने से नहीं बल्कि कटकर हुई है, यानी टक्कर लगने से हुई है। इन दोनों बिंदुओं पर फिलहाल जांच चल रही है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद सख़्ती का असर बैतूल में भी…

Leave a Comment