नपा परिषद की बैठक में 30 प्रस्तावों पर चर्चा, पूर्व नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित एक पार्षद नही पहुंचे बैठक में..

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मुलताई । नगर पालिका परिषद की बैठक लंबे समय के बाद संपन्न हुई जिसमे 30 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद अधिकांश प्रस्ताव पारित का दिए गए। बैठक में नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित भाजपा एवम कांग्रेस के 12 सभापति एवम पार्षद शामिल हुए लेकिन पूर्व नपाध्यक्ष नीतू परमार, उपाध्यक्ष शिव माहोरे सहित पार्षद वंदना जैन नही पहुंचे।

प्रस्तावों के तहत साप्ताहिक एवम दैनिक बाजार का पुनः किए जाने वाले ठेके का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया। ताप्ती सरोवर में घटता जलस्तर एवम मछलियों की संख्या बढ़ने से आक्सीजन की कमी के कारण लगातार मछलियों के मरने से परिषद द्वारा मत्स्य विभाग के माध्यम से सरोवर से अन्य जलाशयों में शिफ्ट कराने का निर्णय लिया गया जिससे शीघ्र मछलियां शिफ्ट की जाएगी। इधर मां ताप्ती जन्मोत्सव के पहले सरोवर की सफाई रंगाई पुताई कराई जाएगी साथ ही ताप्ती सरोवर और छोटे तालाब में बोटिंग का भी निर्णय लिया गया। मोक्षधाम में बड़ा हाईमास्ट लगाने सहित मुख्य मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों के लिए पार्किंग का ठेका देने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

पार्षद के विरोध से बाजार ठेके का प्रस्ताव निरस्त –
पूर्व में नगर पालिका द्वारा बाजार ठेके को निरस्त कर व्यापारियों एवम किसानों के कार्ड बनाए गए थे लेकिन वर्तमान परिषद की बैठक में फिर से बाजार ठेके को प्रस्ताव में शामिल किया जाने का विरोध
विवेकानंद पार्षद अंजली शिवहरे द्वारा किया गया जिस पर सर्वसम्मति से बाजार ठेके का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया। मुलताई पहुंचे कलेक्टर, देखी मुख्यमंत्री के आगमन की व्यवस्थाएं

Leave a Comment