सरकारी अस्पताल में बैठक का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मुलताई। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई मे सोमवार खंड चिकित्सा अधिकारी अभिनव शुक्ला की उपस्थिति मे जिले से आये हुए अंतरा फाउंडेशन के अधिकारियों की बैठक हुई। फौंदेशन के शुभम श्रीवास्तव और चंदना द्वारा ट्रिपल ए के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस मंच की स्थापना कर समन्वय बनाकर कार्य करने विषयक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि तीनो ए के कार्य समान हो इसके लिए क्या करना चाहिए,ताकि हमारे द्वारा दी गई सेवाओं की सर्विस व रिपोर्टिंग गुणवत्ता पूर्ण हो सके।

बैठक मे स्वास्थ्य विभाग व महिला विभाग के सभी सुपरवाइजर बी ई ई चंद्रकला डोंगरे, ,बी पी एम प्रवीण नागले , बी सी एम तेजकरण सावले उपस्थित थे। नमामि गंगे अभियान के तहत डहूआ की रावणवाडी नदी पर श्रमदान से की सफाई

Leave a Comment