30 लाख की लागत से बनी हुई रोड 1 साल में हुई जर्जर
BETUL NEWS :- पंचवटी हनुमान मंदिर से श्मशान घाट तक महज साल भर पहले सड़क बनी थी। करीब 30 लाख की लागत से बनी इस सड़क में जगह-जगह दरारें आ गई है। सीमेंट सड़क की ऊपरी परत निकलने लगी है। सड़क भी आड़ी-तिरछी बनी है। पुलिया के पास सड़क कहीं चौड़ी है, तो कहीं चौड़ाई बेहद कम है। बड़े वाहन इस सड़क से नहीं निकल पा रहे हैं और बड़े वाहनों का इस सड़क पर चलाना मुश्किल हो गया है।
दरअसल नगरपालिका ने पंचवटी हनुमान मंदिर से श्मशान घाट बंधा रोड तक करीब 850 मीटर सीसी सड़क का निर्माण करवाया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क बनाते समय तकनीकी मापदंडों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा है। सड़क में अनेकों तकनीकी खामियां है। जब यह सड़क बन रही थी तभी भी लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। यही वजह है सड़क ने चंद महीनों में ही दम तोड़ दिया और लोग खराब सड़क पर आने-जाने को मजबूर है। पंचवटी हनुमान मंदिर से श्मशान घाट बंधा रोड तक करीब 850 मीटर सीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता और तकनीकी मापदंडों की खामियों को लेकर कई बार शिकायतें हुईं। लेकिन इस मामले में ना तो जांच हुई और ना ही ठेकेदार पर कार्रवाई की गई। सड़क के बनने के बाद ही गिट्टियां बाहर निकलने लगी थी।
Read Also : Betul Ki Khabar – PWD के ठेकेदार को किसका संरक्षण ? घटिया सड़क-पुलिया निर्माण ठेकेदार कर रहा मनमानी
सागर चौहान, अमित यादव ने बताया सड़क में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। सड़क के ऊपर से सीमेंट भी निकल रही है। जिससे सड़क पर गिट्टियां नजर आने लगी हैं। श्मशान घाट जाने वाली इस सड़क को पुलिया के पास से ठीक कराया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का हादसा न हो।
कई बार शिकायत के बाद भी ना जांच हुई, ना कार्रवाई
ठेकेदार से सड़क का कार्य पूरा करवाएंगे अभी ठेकेदार का फाइनल बिल नहीं निकला है। आगामी समय पर भी बिल पारित नहीं होगा। ठेकेदार से सड़क का कार्य पूरा करवाया जाएगा। सुभाष शर्मा, उपयंत्री, नपा आमला