Betul News: नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन का सम्मेलन सम्पन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन का सम्मेलन सम्पन्न महामन्त्री कॉमरेड वेणु पी नायर जी का काफिला चलकर आमला पहुंचा आमला में इनका नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के कामरेड साथियों ने भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर कामरेड वेणु पी नायर के साथ नागपुर मंडल अध्यक्ष कॉमरेड मनोज चौइथानी, मंडल सचिव कॉमरेड एस के झा, युवा संयोजक कॉमरेड रोहित काटे, वर्धा शाखा के सह सचिव कॉमरेड अभिषेक थूल के साथ पहुंचे।आमला प्रवेश करते ही NRMU के कार्यकर्ता ने ढोल तासे, पटाखे तथा जोरदार नारों से स्वागत किया । आमला नगर प्रवेश स्थल से रेलवे स्टेशन तक भब्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई जो देखते ही बनती थी। ने रे म यू आमला के शाखा परिसर पहुँचने पर आदरणीय महामन्त्री जी का इंतजार कर रहे सैकड़ो कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया। परिसर में तीन वीडियो क्लिप दिखाई गई जिससे कर्मचारियों को यूनियन के द्वारा किये गए सामाजिक कार्य,NRMU/AIRF यूनियन का इतिहास, कर्मचारियों के लिए किये गए कार्य तथा दूसरी यूनियन/संघ द्वारा की गई नाकामयाबी और झूठे वादों से अवगत कराया गया। महामन्त्री नायर ने यूनियन क्यों तथा लाल झंडे वाली ही यूनियन क्यों? को विस्तार से समझाया तथा भारतीय रेल बचाना है, भारतीय रेल के कर्मचारि के रूप में ही सेवानिवृति लेना है तो NRMU के चुनाव चिन्ह LAMP पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया। अपने जोरदार और चुटिले अंदाज के संबोधन से कामरेड वेणु पी नायर ने सभी रेल कर्मचारियों को संबोधित किया और यूनियन के मान्यता चुनाव में NRMU के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।इसके बाद वे सभी आमला से नागपुर के लिए निकल गए।इस अवसर पर शाखा सचिव कामरेड वाय आर धोटे ,का राजेश कोसे ,काएम के ठेपे जी, हमारे शाखा कोषाध्यक्ष कामरेड नविन कडवे का. संजय प्रजापति, का मोहन ईवने,काम, अखिलेश सिग , काम. शेख़ शफी , काम. शरद वर्मा ,काम प्रमोद, काम हिमाशु कुमार जी,का पंकज धोटे एवं अन्य यूनियन के पदाधिकारी तथा रेल कर्मचारी साथी उपस्थित थे।कार्यक्रम को का वाय आर धोटे ,का ,राजेश कोसे
का,एम के ठेपे ने भी संबोधित किए कार्यक्रम का मंच संचालन का ए के जैन एवं का डी के सागरे ने किया।कार्यक्रम में हजारों की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे।नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन मुख्य शाखा एवं नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन रनिंग एवं लाइन शाखा के कार्यकर्ताओं की मेहनत से सफल सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ।

Read Now: Betul Samachar: पीडब्ल्यूड़ी विभाग करवा रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण

Leave a Comment