Betul Samachar / चिचोली : निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीर सागर महाराज ससंघ शनिवार को चिचोली नगर मे मंगल प्रवेश हुआ नगर के जय स्तंभ चौक पर मुनि श्री की अगवानी करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मुनि श्री की आगमन के लिए चौक चौराहा पर रंगोली से नगर को सजाया गया इसके बाद मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीर सागर महाराज नेमावर से चातुर्मास के बाद ससंघ पदयात्रा करते हुए चिचोली आगमन हुआ है मुनी श्री ढोल बाजे और उत्साह के साथ भव्य मंगल अगवानी की
Read Also : Betul Ki Khabar – जैविक खेती से किसान और भूमि दोनों की भलाई: कुशवाह