भक्तिमय होगा ग्राम चुनालोहमा
संगीतमय रामकथा आज से ,कलश यात्रा के साथ होगा कार्यक्रम का शुभारंभ
BETUL NEWS – नव दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य यजमाम श्रीमान धनराज आर्य और उनकी पत्नी करुणा आर्य ने पूजा अर्चना कर कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया l बैतूल जिले के खेड़ी के चुनालोहमा में संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कल 2 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। इस अवसर पर आयोजककर्ता श्रीमती करुणा धनराज आर्य श्रीमती योगेश्वरी कृष्णकांत मालवीय श्रीमती ज्योति मनोज कुमार आर्य श्रीमती उषा रानी नयन कुमार आर्य के निवास स्थान से बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्री राम कथा में कथावाचक – मानस सेविका निशि दीदी जी द्वारा प्रवचन दिया जाएगा l
Read Also – Betul Taza Khabar: डीएफओ के सर्वेंट क्वार्टर में मिला सांप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू