मप्र आदिवासी विकास परिषद ने थाने में सौंपा ज्ञापन, राशि वापस दिलाने की मांग

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

धोखाधड़ी कर हड़प ली दो लाख की आर्थिक सहायता राशि

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद ने थाना प्रभारी नीरज पाल को ज्ञापन सौंपकर दो लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाही करने और राशि वापस दिलाये जाने की मांग की है। शिकायत में गुदगॉव निवासी दिलीप बारस्कर पिता गुनू बारस्कर ने बताया कि पिता स्व. गुनू बारस्कर चिल्कापुर डेम में मछली पकड़ते समय अचानक पानी मे डुबने से 4 जून 2024 को मृत्यु हो चुकी है। जिसकी आर्थिक सहायता राशि शासन से 4,00000 चार लाख रूपये आवेदक के खाते में प्राप्त हुई थी। जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी। भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधी धनराज साहु पिता बाबुलाल साहु घर आया और दबाव बनाकर भैंसदेही लेकर गया और सेन्टल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भैंसदेही से 2,00000/- लाख रूपये निकालने लगाया। मेरे 2 लाख रूपये ले लिये। कहने लगा कि यह पैसे बाबु को देना है।

Read Also – BETUL NEWS : भांजे के जन्मदिन पर TB रोगियों को दिया पोषण से भरा स्वास्थ्य उपहार

ऐसा कहकर 2 लाख रूपये लेकर चला गया। पीडि़त दिलीप बारस्कर ने बताया कि वह अनपढ अशिक्षित है। जिससे उसे कुछ समझ नही आया। जिसका फायदा अनावेदक द्वारा उठाया गया और 2 लाख रूपये ऐठ लिये गये। जब मैंने कहा कि यह पैसे आर्थिक सहायता राशि है, मुझे किसी को नही देना है, मुझे मेरे पैसे वापस दे दो, अन्यथा मै तुम्हारे खिलाफ पुलिस कार्यवाही करूंगा। तब धनराज साहू ने कहा कि यह पैसे बाबु को देना है, मै यह पैसे नहीं दूंगा। तुमको जहां शिकायत करना है वहां पर शिकायत करो तुमसे बने सो कर लो। अनावेदक धनराज साहू द्वारा धोखाधडी हर किसी के साथ की। अनुग्रह राशि दबाव बनाकर निकलवा लेता है। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद और पीडि़त ने थाने में शिकायत कर अनावेदक धनराज साहू पर दण्डात्मक कार्यवाही कर राशि वापस दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment