रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर नहीं लगी रोक

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / चिचोली :- क्षेत्र में लगातार अवैध रेत खनन एवं परिवहन रुकने का नाम नहीं दे रहा है रेट माफिया दंबगाई से उत्खनन एवं परिवहन करने में लगे हैं । लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में नदियो से अवैध तरीके से हो रहे रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं

खनिज विभाग ने अवैध रहित परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त की रेत माफिया द्वारा बीजादेही बरजोरपुर सीताडोंगरी से मोरण्ड नदी की अवैध खदान से रेत परिवहन कर रहे थे ग्रामीणों के विरोध पर खनिज विभाग में कार्रवाई की है खनिज विभाग में ट्रैक्टर ट्रालियों को बीजादेही थाने मे खड़ा कराया है ग्रामीण बैतूल कलेक्टर से क्षेत्र में हो रहा है अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायत की थी इसके बाद खनिज विभाग ने यह कार्रवाई की है । कार्रवाई में खनिज विभाग के वीरेंद्र वशिष्ठ एवं बी के नागवंशी मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का कार्य किया जा रहा है इसमें क्षेत्र के रेत माफिया शामिल है । बरजोर पुर सीताडोंगरी मोरण्ड नदी पर हो रहे उत्खनन को लेकर खनिज विभाग के अधिकारी वी के नागवंशी से चर्चा करने पर बताया कि खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग टीम मौके पर जाकर निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करेगी l

Read Also : वन विभाग ने प्राचीन हनुमान मंदिर किया जमीन दोष , धरने पर बैठा हिंदू संगठन

Leave a Comment