11 से 26 जनवरी तक – नगरीय निकाय के वार्डों मे होगा शिविर का आयोजन –
श्रद्धानंद वार्ड में आयोजित शिविर में पहले दिन आए 35 आवेदन –
जनप्रतिनिधियों ने कहा- योजनाओं का लाभ ले हितग्राही
BETUL NEWS / चिचोली :- प्रदेश मे गीता जयंती पर 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक लोक कल्याण अभियान तथा 15 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक लोक कल्याण पर्व मनाया जाएगा। इसी तारतम्य मे बुधवार नगरीय क्षेत्र के श्रद्धानंद वार्ड मे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय, वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता संतोष आर्य ,सी एमओ सैयद आरिफ हुसैन की उपस्थिति मे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर हितग्राहियो को सम्बोधित हुए अध्यक्ष वर्षा मालवी ने कहा कि, अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है। मुख्यमंत्री की मंनशाअनुसार नगरीय निकाय चिचोली के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होने अपील कि,पात्र हितग्राही शासन की योजना का लाभ लेवे हितग्राहियों को वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता आर्य ने संबोधित करते हुए सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने की अपील की सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन ने बताया कि , बुधवार को चिचोली नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक श्रद्धानंद वार्ड मे शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 15 आवेदन प्राप्त हुए! जिसमें 10000 का ऋण लेने के लिए 13 हितग्राहियों ने आवेदन दिया है ! एवं 50000 के ऋण के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए हैं । इसके अलावा नामांतरण से संबंधित एक आवेदन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा मौके पर आयुष्मान कार्ड का भी वितरण हितग्राहियों को किया गया l
Read Also : चोपनी खुर्द एवं माजरवाणी में आयोजित हुआ जन कल्याण शिविर