पूँजी में धूमधाम से ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकल कर किया माँ काली का विसर्जन

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

Betul News Today :- शाहपुर चोपना के पूँजी गाँव में बुधवार को भारी संख्या में ग्रामीणों द्वारा माँ काली की प्रतिमा को विसर्जन करने से पहले पूरे गाँव मे डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों ने बड़चरकर शोभायात्रा में भाग लिया एवं नाच गानों के साथ माँ काली को विदा किया वहीं पूजा समिति के सदस्य प्रताप ईश्वर, विषण मंडल, प्रसाद, राजेश ने बताया कि पुजा मंगलवार मध्य रात से प्रारंभ हुआ एवं बुधवार दिनभर पूरे गाँव मे माँ के प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकल कर शाम को विसर्जित किया जायेगा तथा पूजा में जो मेला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला एक हप्ते तक जारी रहेगा

Leave a Comment