Betul News: दान पेटी, बाइक और कॉपर वायर पर किया था हाथ साफशुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने 3 चोरियों का खुलासा किया। तीनों मामलों में एक नाबालिग को पकड़कर नकदी व सामान जब्त किया गया। पूछताछ में उसने साइकिल चोरी, मंदिर में दानपेटी चोरी व तांबे का तार चोरी करना कबूल किया। टीआई कोतवाली रविकांत डहरिया ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के 3 अलग-अलग मामलों का खुलासा कर नाबालिग अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नाबालिग से करीब 50 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद किया गया है। ये किए अपराध 1. दानपेटी चोरी 6 जून को चंद्रशेखर वार्ड निवासी नितिन आहूजा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर की दानपेटी को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 2. तांबे के पाइप की चोरी
19 सितंबर को बैतूल के बड़ा बड़ौरा निवासी अकलेश धोटे ने शिकायत की कि जिला अस्पताल परिसर से 35,000 रुपये कीमत की 18 फीट लंबी तांबे की ऑक्सीजन पाइप किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा ली है। इस मामले में धारा 380 पैरा 2 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया।
- मोटरसाइकिल की चोरी
6 दिसंबर को बैतूल के कोठी बाजार निवासी शिकायतकर्ता बबलू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल (एमपी नंबर 48 जेडएफ 6631) किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा ली है। इस मामले में धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया।
चोरी के इन मामलों में पुलिस ने संदिग्ध से लगातार पूछताछ की। इसी दौरान एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने तीनों चोरियों यानी दान पेटी से चोरी, तांबे की पाइप चोरी और मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूल की। उसके पास से दान पेटी से चोरी किए गए सिक्के, मोटरसाइकिल और तांबे का तार बरामद किया गया।
Read Also – Betul School News : शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व मानव अधिकार दिवस