Betul News: बैतूल के सारणी में पुलिस ने रविवार को खुले में मांस बेचने और शराब पीकर हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि एसपी निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी लिहाज से सारणी पुलिस ने पाथाखेड़ा के हाट बाजार में खुले में मांस बेचने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.
इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर खुले में मांस बेच रहे 6 लोगों के विरुद्ध पुलिस कानून की धारा 34(5) के तहत कार्रवाई की गयी. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 10 लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 36 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
खुले में मांस बेचने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है
- रिहान (18) पिता मकसूद अंसारी
- दयाराम (59), पिता रामचरण मरबैया
- शाहरुख खान (36) पिता सारिक खान
- करीम अली (32), पिता मोहम्मद शहीद
- अशोक (36), पिता पढोरी ढोके
- अनवर खान (29) पिता बाबू खान
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव एवं थाना अध्यक्ष मनोज डेहरिया शामिल रहे।
Read Also : विधानसभा घेराव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन्न