Betul News: बैतूल के आठनेर में सड़क निर्माण एवं कंस्ट्रक्शन का ठेकेदारी करने वाले बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बीमारी के चलते उसने यह कदम उठाया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाबरा पिता श्रवण झरबड़े (75) आठनेर निवासी थे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बुजुर्ग ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी परिजनों को लगते ही वे गंभीर हालत में बुजुर्ग को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां परिजन निजी वाहन से बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहां लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
Read Also : खाली प्लाटो में जमा हो रहा है नाली का पानी नगर पालिका नहीं दे रही है साफ सफाई पर ध्यान
मृतक के पुत्र रूपेश झरबड़े ने जानकारी दी कि उसके पिता पंजाबराव झरबड़े पहले मकान एवं सड़क निर्माण ठेकेदार थे। फिलहाल वे आराम कर रहे थे। वह घर पर ही रहे। सोमवार को करीब 11 बजे उन्होंने घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया।
रूपेश झरबड़े के अनुसार उनके पिता लंबे समय से बीमार थे। कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा था। फिलहाल मृतक के शव को शवगृह ले जाया जा रहा है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।