स्व. पंकज उसरेठे के जन्मदिवस पर जनसेवा कल्याण समिति ने जरूरतमंदो को बांटे कंबल

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / आमला :- कड़कड़ाती ठंड में जैसे-जैसे पारा दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है, वैसे-वैसे गरीब तबके व बेघर लोगों की मुसीबत बढ़ते जा रही है। ऐसे में इस सर्द मौसम में जरूरतमंदों को परेशानी न हो, इसलिए जनसेवा कल्याण समिति ने कंबल व गर्म कपड़े बांटने का निर्णय किया। समिति के आधार स्तंभ रहे, स्व. पंकज उसरेठे के जन्मदिवस पर समिति ने जरूरतमंदों कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया। समिति के अध्यक्ष राहुल ढेंडे, उपाध्यक्ष अनिल सोनपुरे, सागर चौहान, अमित यादव, नितिन ठाकुर ने बताया कि आमला की गोरखनाथ कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व खुले आसमान के नीचे रह रहे जरूरतमंद व्यक्तियों तक समिति द्वारा कंबल पहुँचाए गए, ताकि ठंड में कोई भी निराश्रित ठिठुरता न रहे। समिति के राजू मदान, सुधाकर भाजीपाले ने बताया कि सर्दी के इस मौसम में आगे भी इस तरह के प्रयास समिति द्वारा किए जाते रहेंगे। कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपडों के वितरण में विमल मदान, रामानन्द बेले, देवानन्द धुर्वे, पीयूष परसाई, गोल्डी भाटिया, भावेश मालवीय, शुभम खातरकर, बंटी मिश्रा, अजय नायडू, जीवन कहार, राजा राठौर, बंटी प्रजापति, उत्कर्ष चौहान, वैभव देशमुख, दीनू देशमुख, प्रणव मिश्रा, वंश सोनी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Read Also – Betul News: बीमारी से चल रहे परेशान बुजुर्ग ने खाया जहर, बैतूल लाते समय तोडा दम

Leave a Comment