BETUL NEWS / चिचोली :- क्षेत्र के प्रसिद्ध आस्था का केंद्र माँ चंडी माता मंदिर का हाई कोर्ट के निर्णय आने के बाद पारित आदेश में अपील को लेकर गुरुवार को माँ चण्डी मंदिर समिति की बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सभा हाल में आयोजित हुई बैठक में तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, जनपद सीईओ रामगोपाल रजक, ग्राम सरपंच संतोष टेकाम , जनपद सदस्य प्रमिला उईके , हितेश रावत आर आई रमेश गायकवाड , पटवारी एवं राजस्व विभाग का अमला मौजुद रहा ।
Read Also – SCHOOL NEWS : पी एम श्री स्कूल सावलमेंढा मे आयोजित कैरियर कॉउंसिलिंग
बैठक मां चंडी दरबार के हाई कोर्ट के जबलपुर की रिट याचिका क्रमाकं 273/2019 मे पारित आदेश दिनांक 18 ,12, 2023 के विरुद्ध समिति की ओर से अपील किया जाना है। जिसके विचार के लिए गुरुवार को जनपद सभा हाल में बैठक का आयोजन किया गया। लंबे समय से गोधना ग्राम मे माँ चंडी मंदिर को लेकर विवाद बना हुआ है ।