Betul News: ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती से लोग हो रहे परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: आमला। पिछले एक माह से लगातार् रात दिनों के बीच हो रही अघोषित बिजली कटौती ने जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बार-बार बिजली गुल होने से त्रस्त हैं।दिन मे बिजली बंद होने से पंचायत सबंधी कार्यो मे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवाने ग्रामीणों को 3 किमी की दूरी तय कर बॉडखी जाना पड्ता है।

ग्राम ससाबड़ के किसान सुनील पटेया ने कहा कि गांव में कभी भी बिजली गुल हो जाती है। रोजाना दिन मे दो से तीन घंटे तक बिजली बंद रहने से परेशान होना पड़ता है। ग्राम अंधारिया के मुरली गड़ेकर ने कहा रोजाना ही बिजली की आंख मिचौली ने परेशान कर दिया है। खासकर छोटे बच्चों व छात्र छात्राओ को पढ़ाई करने मे परेशानी आ रही हैं।

ग्राम वल्लाचाल के शंकर गड़ेकर ने कहा कि हमारे गांव में भी कभी एक घंटे तो कभी डेढ़ से तीन घंटे बिजली गुल रहती है। कोई तय समय नहीं है। ग्रिड पर काल करने पर यह भी नहीं बताया जाता है कि बिजली कब तक आएगी। ससाबड़ मोरनढाणा अम्बाडा के दर्जनों ग्रामीणों ने भी इसी तरह की शिकायत की। इसी तरह *११केव्ही अम्बाड़ा घरेलु फीडर 5 एमवीए-२ पीटीआर ओवरलोड होने के नाम पर विद्युत सप्लाई ग्राम
अम्बाड़ा , नाहिया , मोरनढाना , ससाबड , टप्पाढाना , मन्नूढाना , बल्लाचाल , बढ़ाई चाल , अंधारिया सहित अन्य ग्रामो व कुछ गिट्टी क्रेशरो की बंद कर दी जाती है रोजाना सुबह 7 तो कभी 9 बजे से बिजली कटौती से ग्रामीण त्रस्त हैं। वही कभी कभी 33 केव्ही आमला-2 फीडर मेंटेनेंस कार्य के लिए विधुत आपूर्ति दोपहर से देर तक तक बंद रखी जाती है जिसके कारण 33 केव्ही फीडर के अन्तर्गत आने वाले एचटी उपभोक्ताओं और लाखापुर और पंखा उपकेंद्र से निकलने वाले सभी 11केव्ही फीडर लाइन की सप्लाई बंद रहती है
फीडर मेंटेनेंस के नाम पर पांच से छह घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा फीडर मेंटेनेंस से पूर्व आमजन को सूचना देने के लिए शेड्यूल जारी किया जाता है लेकिन इस बार शेड्यूल नहीं जारी होने से लोगों को बिजली कटौती की जानकारी नहीं मिल पा रही वही मेंटेन्स और ओवरलोड के नाम रोजाना ही कई मर्तबा बिजली कटौती की जा रही है

Betul Ki Khabar: विश्वकर्मा वंशज उत्थान संगठन की बैठक ग्राम बोरी में ये लिए अहम निर्णय

Leave a Comment