Betul News: नगर में मानसिक महिला ने दुकानों में तोड़फोड़ कर मचाया आतंकबैतूल जिले के नगर परिषद चिचोली नगर में एक विक्षिप्त महिला का लगातार आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन पत्थर बाजी और के मंदिर में तोड़फोड़ के साथ रात में दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है
शहर में लंबे समय से विक्षिप्त महिला का आतंक जारी है कई बार नगर वासियों ने पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन से मानसिक रोगी को अस्पताल या अन्य शहर भेजने की मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं देता नजर आ रहा है सोमवार रात को बाजार चौक स्थित दो चाट की दुकानों पर धावा बोलकर दुकानों के टप , और काच तोड़कर दुकान का सारा सामान बहार फेंक दिया महिला की हरकत से दुकानदार परेशान है
आम लोगों में होटल व्यवसाय बस चालक, वाहन चालकों में इस महिलाओं का खौफ बना हुआ है कब राह चलते लोगों पर पत्थर मार दे कोई भरोसा नहीं। महिला द्वारा पहले भी मंदिरों में मूर्ति तोड़ने की सूचना मिली है जिसको लेकर नगर वासियों ग्राम वासियों ने पुलिस विभाग को इस संबंध में शिकायत भी कर चुके हैं ।
कभी-कभी तो प्रतीक्षालय में यात्रियों का और दुकान में दुकानदारों का सामान उठाकर तक लेकर कर लेती है नगर वासियों ने नगर परिषद से क्षेत्र महिलाओं को मानसिक रोगी अस्पताल भेजने की मांग है । इस मामले में नगर परिषद की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
Thar को चन्ना पानी पिलाने और करारा जवाब देने आ गयी नए फीचर्स के साथ Mahindra Bolero की 9-सीटर कार