Betul News: रेत कंपनी से जुड़े बाहरी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर कार्रवाई हो

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: शाहपुर नगर के लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक के नेतृत्व में थाना परिसर में पहुंचकर ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में परम डिस्टीब्यूदर रेत कंपनी के रेत से जुड़े बाहरी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग नगर में अपना डेरा जमा रहे हैं। जिनकी थाने में मुसाफिरी भी दर्ज नहीं है। बीते शनिवार को इन्ही लोगो के द्वारा नगर में बंदूक से गोली चलाने की घटना कारित की गई। आज तक के इतिहास में यह गोली चलने की पहली घटना है। चार फायर किए गए। जिस जगह फायर किए गए वहां बच्चे खेल रहे थे। जिन्हे गोली लग सकती थी। महोदय जी इनके द्वारा नगर सहित गांवो में काली रंग की स्कार्पियो वाहन से धूनकर लोगो में दहशत फैलाई जा रही है। इनके द्वारा क्षेत्र की नदियों में बेखोफ अवैध रेत का उत्खनन कार्य किया जा रहा है। खनिज संपदा का खुलेआम दोहन किया जा रहा हैं। कृपया इन रेत कंपनी के आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े लोगो को जो मकान मालिक किराए से रखे हैं उन मकान मालिक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं। एवं रेत कंपनी के लोगो को नगर सीमा से बाहर करने की कृपा करें।

Betul कलेक्टर ने वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की

Leave a Comment