Betul News: ब्लाक की ग्राम पंचायत सोमलापुर मे पिछले देड से दो माह से लगातार रपटे का घटिया निर्माण किया जा रहा है जबकि बार बार ग्रामीण जन घटिया निर्माण व घटिया मटेरियल की शिकायत जप अधिकारियो को कर चुके है यहां तक इंजीनियर द्वारा भी साइड पर जाकर घटिया मटेरियल उपयोग नही करने की हिदायते दे चुकी है लेकिन फिर भी रपटे का घटिया निर्माण बदस्तूर जारी है ।पूर्व मे सेक्टर इंजीनियर भावना सहारे द्वारा घटिया कार्य बंद करवाया जाता है लेकिन कुछ दिनों बाद यथा स्थिति घटिया कार्य पुनः शुरु कर दिया गया अब तो सब इंजिनियर द्वारा भी साइड पर जाना बंद कर जप के उच्च अधिकारियो को उक्त कार्य का जिम्मा सोप दिया गया । आलम यह है की ग्राम पंचायत सोमलापुर मे लगभग 25 लाख की खनिज मद राशि से तरोड़ाकला मार्ग की नदी पर रपटे का निर्माण करवाया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है की उक्त कार्य पंचायत नही बल्कि ठेके पर अन्य व्यक्ति कर रहा है इसलिए गुणवत्ता पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है घटिया समग्रियों का उपयोग हो रहा है।
रपटे के ढोल पाइप मे भर रहे मिट्टी
उल्लेखनीय होगा की बीते कुछ दिनों से रपटे के ढोल फिटिंग कार्य शुरु है जिसमे टूटे हुए ढोलों की फिटिंग कार्य को स्तिमेट अनुसार नही किया जा रहा है ढोलो के बिच मे क्रांकीट कार्य करने की जगह मिट्टी भरी जा रही है जिससे आगे रपटे की गुणवत्ता नही रहेगी और रपटे का फ्लोर धस जाएगा जबकि इस रपटे पर रोजाना भारी वाहनों की आवाजही रहेगी।
वाल का हो रहा घटिया निर्माण
वही रपटे की वाल क्रांकीट का घटिया निर्माण किया जा रहा है वाल मे पिचिंग के कच्चे पथ्थर भरे गये है यहां तक वाल मे कई स्थानों पर बोल्डर पथ्थर दिखाई दे रहे है वही वाल क्रांकीट भी घटिया तरिके से किया गया है जिसमे गिट्टी खुली दिखाई दे रही है जिससे प्रतीत होता कार्य मे खुला भ्र्स्टाचार किया जा रहा है।
कचरभोह पस्तली मार्ग हुआ बंद
जिस जगह रपटे का निर्माण कार्य चल रहा है वह मार्ग बीते दिनों हुई बारिश के बाद बंद हो गया है लोगो को कचरबोह खेड़लीबाजार जाने मे मार्ग बदलक्रर् जाना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया रपटे की साइड के आदपास एप्रोच मार्ग नही बनाया गया नदी मे पानी भरने से मार्ग अब बंद हो गया है ।