निरीक्षण नही होने से बढ़ी चोरी एवं लूट की वारदात
नगर में बाहर के लोगों ने लगाए डेरे
Betul Local News / मुलताई :- नगर में जगह जगह बाहर से आने वाले लोगों द्वारा डेरे लगाए गए हैं जिनकी जांच की मांग जागरूक नागरिकों के द्वारा पुलिस से की गई है। विगत कुछ समय से नगर में चोरी सहित चैन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में बाहर से आकर डेरा जमाने वाले लोगों की निगरानी आवश्यक है साथ ही इनकी मुसाफिरी भी थाने में लिखाना जरूरी है ताकि कोई वारदात के बाद यदि लोग भाग भी जाएं तो उन्हे पकड़ा जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर सहित आसपास खाली जगह पर बड़ी संख्या में डेरे लगे हुए हैं जहां से डेरे वाले सामान आदि की बिक्री नगर सहित पूरे क्षेत्र में करते हैं। ऐसे लोगों की पहचान नही होने से नगर में वारदात होने की संभावना है। डेरे वाले कब डेरा लेकर नदारद हो जाते हैं इसकी जानकारी भी किसी को नही रहती।
Betul Ki Khabar : सरोवर का होगा जीर्णोद्धार, बांध बनाकर रोका जाएगा बारिश का पानी
पुलिस द्वारा ऐसे डेरों को चिन्हित कर वहां रहने वाले तथा व्यापार आदि करने वालों के दस्तावेजों की जांच करना चाहिए साथ ही उनकी थाने में मुसाफिरी भी दर्ज कराई जाना चाहिए। इसके अलावा नगर की लाज आदि में भी बड़ी संख्या में लोग न व्यापार करने के लिए ठहरते हैं जिनकी भी जानकारी होना आवश्यक है। बताया जाता है कि कई बार छोटा मोटा सामान लेकर पूरे नगर में बड़ी संख्या में महिलाएं घूमती है जिनके द्वारा ताला लगे मकानों की रैकी की जाती है इसके बाद इनके ही लोगों द्वारा रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। नगर में पूर्व में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है इसलिए सतर्कता आवश्यक है।