Betul News: पिछले तीन दिन से आधा दर्जन गांवों में बिजली की आंखमिचौली से परेशान ग्रामीण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: भैंसदेही गर्मी और तपिश के बीच बिजली कटौती ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है। हालात यह है कि पिछले दो-तीन दिनों से बिजली की आंखमिचौली के कारण किसान भी परेशान है। बार-बार बिजली गुल हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को गर्मी के साथ-साथ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिपलना कला, खोमई, सुपाला, पीपलना खुर्द, खटगढ़, पाटाखेड़ा, साकली, अंधेरबावड़ी, बेलकुड, गोखलापुर, येनखेडी, दाभोना, गारगुड, केलबीरा गांव में पिछले तीन दिन से यहीं हालात है। बिजली बार-बार ट्रिप हो रही है। ग्रामीण बिजली अधिकारियों को फोन भी करते है, तो अधिकारी फोन नहीं उठाते है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के बाद धूप खिलने से गर्मी और उमस बढ़ गई है। ऐसे में बिजली कटौती ने उनका जीना मुहाल कर दिया है। किसान वर्ग भी बिजली के बार-बार आने-जाने से खेतों में सिंचाई कार्य नहीं कर पा रहे है। जिससे सब्जियों और फसलों के उत्पादन पर असर पड़ेगा।

कटौती से ग्रामीण भी बेहाल

बिजली की कटौती से ग्रामीण भी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ गर्मी सिमत ढा रही है, तो दूसरी तरफ बिजली कटौती ने ग्रामीणों को बेहाल कर दिया है। बिजली कटौती के कारण पेयजल व्यवस्था का शेड्यूल भी बिगड जाता है। बिजली गुल होने के कारण नलजल की सप्लाई प्रभावित होती है, तो वहीं बिजली के बिना घर के अन्य कार्य भी कर पाना मुश्किल हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग मेटनेंस करता है, लेकिन बिजली कटौती के हालात में कोई सुधार नहीं आता। इससे मेंटनेंस पर भी ग्रामीणों ने सवाल खड़े किये है।

गर्मी से राहत पाने तलाशते रहे साधन

बिजली की आंखमिचौली के कारण पिछले तीन दिन से बच्चे-बुजूर्ग परेशान है। अभी गर्मियों की छुट्टी चल रही है। ऐसे में बिजली नहीं रहने से बच्चे बेहद बोर हुए, वहीं बुजूर्ग वर्ग भी गर्मी से राहत पाने के लिए यहां-वहां पेड़ों की छांव तलाशते रहे। बुजूर्गो का कहना है कि बिजली विभाग मेंटनेंस तो करता है, लेकिन फिर भी बारिश होने के बाद हालात जस के तस बने रहते है। सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जाती है। अभी गर्मी के कारण गांवों में भी लोग परेशान है। ऊपर से बार-बार बिजली आने-जाने के कारण लोग आराम नहीं कर पा रहे। रात में भी मच्छर सोने नहीं देते है। जिससे ग्रामीणों में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नराजगी है।

इनका कहना है –

मंगलवार रात को बिजली कडक़ने और बारिश के कारण जंगल एरिया में बिजली के पोल पर लगे इंश्यूलेटर टूट कर खराब हो गये थे। जिन्हें सुधार कर बिजली सप्लाई चालू कर दी है।

Leave a Comment