BETUL NEWS : 4 घंटे की मशक्कत के बाद हरदौली पाईप लाईन में फंसे पत्थर एवं कपड़े निकाले

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पत्थर फंसे रहने से प्रेशर के कारण अन्य जगह से भी फूट रही पाईप लाईन

पाईप लाईन की मरम्मत का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

BETUL NEWS / मुलताई :- हरदोली पाईप लाईन में बड़े पत्थर एवं कपड़े फंसने से जगह जगह से पाईप लाईन फूट रही है जिससे पानी व्यर्थ बह रहा है। मंगलवार मासोद रोड पर पाईप लाईन फूटने के बाद बुधवार लगभग चार घंटे तक भारी मशक्कत के बाद पाईप लाईन से पत्थर एवं कपड़े निकाले गए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने भी पाईप लाईन की मरम्मत का निरीक्षण किया। पाईप लाईन के संबन्ध में नपाकर्मी अर्जुन पिपले ने बताया कि सुबह से दोपहर तक पाईप लाईन का सुधार किया गया जिसके बाद पाईप लाईन से पत्थर एवं कपड़ा निकाली गया। उन्होने बताया कि पाईप लाईन में पत्थर एवं अन्य सामान फंसने से पाईप लाईन फूट रही है। उन्होने बताया कि मरम्मत के दौरान कामधेनू चौक के पास पाईप लाईन फिर फूट गई जिसकी भी मरम्मत की गई। उन्होने बताया कि पाईप लाईन में पत्थर सहित अन्य सामान फंसने से प्रेशर बन रहा है जिससे अन्य जगहों से भी पाईप लाईन फूट रही है। इधर नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि पाईप लाईन की मरम्मत का निरीक्षण किया गया तथा पूरी लाईन की जांच की जा रही है।

Betul Samachar : सीएमओ ने किया नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण

Leave a Comment