BETUL NEWS : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय कोथलकुण्ड में 49 छात्र छात्रों को वितरण की साइकिल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / कोथलकुण्ड (आशुतोष त्रिवेदी):- मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित शासकीय संस्थाओं में निःशुल्क साइकिल योजना चल रही है।छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का लाभ भी मिल रहा है।आज भैंसदेही ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोथलकुण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी 5 किलोमीटर तक के अंतर्गत आने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की गई है।

जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय के 9 वी कक्षा के 27 छात्र-22 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के लिए तीन से पांच किमी पैदल चलकर विद्यालय जाना पड़ता हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में अधिक समय लग जाता है।

Betul Ki Khabar : ई-स्कूटी योजना के प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

जहां प्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार के माध्यम से स्कूली छात्र व छात्राओं को बेहतर शिक्षा और समय से स्कूल आवागमन को ध्यान में रखते हुए साईकल वितरण जैसे अनेक ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं जिससे कि दूर दराज से स्कूल पहुँचने में कठनाइयों को साईकल के माध्यम से बच्चों को स्कूल में अच्छी शिक्षा मिल सके और समय की बचत कर इन योजनाओं से अपने जीवन मे उत्कृष्ट शिक्षा व स्थान पाकर गांव शहर जिले का नाम देश -प्रदेश में रोशन कर सके ऐसी योजना चलाई जा रही है।

आज साइकिल वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित सावलमेंढ़ा मंडल अध्यक्ष संजू चिल्लाटे,सरपंच सुखराम लोखंडे,उपसंरपच पिंकी तिवारी,सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद देशमुख,जनपद सदस्य भीमराव कासदेकर,जिला प्रतिनिधि कैलाश शिवहरे, अजजा जिला उपाध्यक्ष संजय धुर्वे, पिंटू राठौर, स्कूल प्राचार्य कुसुम साबले, वंदना पोहेकर,कल्पना गज्जरवार,प्रणय बाजपेई, नीरज दुबे, दीपेश सराटकर,आविष्कार इंचुलकर सहित स्कूल स्टाफ के शिक्षक और स्कूल के बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment