BETUL NEWS : सुबह 4 बजे तक चला मैच, बैतूल टीम ने मारी बाजी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मुलताई को हराकर बैतूल टीम रही विजेता

BETUL NEWS / मुलताई :- उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर दो दिवसीय दिन रात चली प्रतियोगिता में फाइनल मैच में मुलताई को हराकर बैतूल ने जीत दर्ज की। सोमवार सुबह 4 बजे तक चले मैच में बैतूल टीम ने मुलताई को 2 – 1 से हराकर जीत का परचम लहराया। कमेटी आयोजक हर्षित वाजपेई, विशाल भारती तथा शुभम बर्डे ने बताया कि सेमी फाइनल में मुल्ताई बीजोंरी के बीच हुए मैच में मुल्ताई ने 2-0 से जीत दर्ज की। इधर बैतूल आमला के बीच हुए मैच में बैतूल ने 2-1 जीत की। फाइनल मुकाबला मुल्ताई एवं बैतूल के बीच हुआ जिसमें बैतूल ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज कर विजय पताका लहराई।

Crime News : जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी से रिश्तेदार की हत्या

Leave a Comment