व्यापारी संघ ने मनाया स्थापना दिवस, भोपाल के कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिले की प्रतिभाओं का सम्मान, अध्यक्ष के भावुक भाषण ने छुआ दिल

BETUL NEWS / घोड़ाडोंगरी :– व्यापारी संघ ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें जिले की प्रतिष्ठित हस्तियों और व्यापारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भोपाल से आए कलाकारों द्वारा लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के दौरान जिले की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में कान्हावड़ी के श्री बाबूलाल भगत जी का सम्मान किया भगत जी पिछले कई वर्षों से कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का निःशुल्क इलाज कर रहे है । इस कार्यक्रम में बैतूल से पधारे श्री शैलेन्द्र बिहारिया का सम्मान उनके रक्तदान अभियान के लिए दिया गया इन्होंने स्वयं 50 से अधिक बार रक्तदान किया एवं विभिन्न शिवरों के माध्यम से 6000 से अधिक यूनिट रक्तदान कराया । बैतूल के कलाकारों द्वारा बैतूल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर जंगल सत्याग्रह फिल्म का निर्माण किया जिसके निर्देशक श्री प्रदीप उईके सहित मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकारों का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे कौन बनेगा करोड़पति फेम बंटी वाडिवा रहे उन्हें भी बैतूल का नाम रोशन करने के लिए संघ ने सम्मानित किया, बंटी वाडिवा ने कौन बनेगा करोड़पति शो में 50000 रुपए की धनराशि जीती थी । सभी सम्मानित प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

Crime News : जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी से रिश्तेदार की हत्या

संघ के अध्यक्ष तोषण गवांडे ने अपने भावुक भाषण में व्यापारियों की एकता और समाज में उनकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “संघ सदैव व्यापारियों और समाज के हित में कार्य करता रहेगा। हम सभी को मिलकर अपने जिले और व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। मैं अपने सभी संस्थापक सदस्यों और संघ के हर एक व्यक्ति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हु, आइए हम नए उत्साह के साथ एकता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े, आज इस स्थापना दिवस के साथ ही मेरे संघ अध्यक्ष के कार्यकाल का भी समापन होंबरा है ये मेरे लिए भावात्मक क्षण है।”

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारनी SDOP श्री रोशन जैन, तहसीलदार श्रीमती महिमा मिश्रा, TI श्री अवधेश तिवारी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीरवंती उईके एवं चौकी प्रभारी आम्रपाली डहात मौजूद रहे।

समारोह का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामूहिक भोज के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल व्यापारियों बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश दिया।

Leave a Comment