महाराष्ट्र सीमा में मुरूम का अवैध परिवहन करते 2 डम्पर किए जप्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खनिज निरीक्षक श्री व्ही.के. वशिष्ठ द्वारा खनिज अमले के साथ जिले की महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र से लगे ग्राम दाभोना में खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते 02 डम्पर क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 3555 एवं एमएच 27 एक्स 8702 को जप्त कर पुलिस थाना आठनेर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। उक्त वाहनों के वाहन चालकों, वाहन मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल में प्रस्तुत किये जा रहे हैं। खनिज विभाग बैतूल द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

BETUL NEWS TODAY : जर्जर हुई प्रधानमंत्री सड़क, राहगीर हो रहे परेशान, विभाग बड़ी दुर्घटना के इंतजार मे…

Leave a Comment