छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
Betul News / मुलताई :- नगर की तीन होनहार खिलाड़ी खुशी बनायत, केशवी और हर्षिता का चयन राष्ट्रीय सब-जूनियर रग्बी टीम में हुआ। यह चयन आगामी राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो 11 और 12 फरवरी को एलएनआईपीई ग्वालियर में खेला जाएगा।इन खिलाड़ियों ने अपने कोच भवनेश बैतूल जिला रग्बी संघ के सचिव अमित कुमार , मेंटोर जीतेश पवार के मार्गदर्शन में कठिन प्रशिक्षण लिया और अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई। तीनों खिलाड़ी शाम 5 बजे से प्रतिदिन हाय स्कूल ग्राउंड, मुलताई में कोच भवनेश,अमित कुमार,जितेश पवार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते है।
Betul Ki Khabar : बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
साथ मे उनके चयन से क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है। खुशी बनायत, केशवी और हर्षिता देशमुख ने पहले भी कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस चयन से मुलताई और बैतूल जिले का नाम रोशन हुआ है।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर मध्य प्रदेश रग्बी सचिव अबरार , अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष पंकज जैन , नवीन ओमकार , अतुल बारंगे , पंकज सातपुते , मितेश, महेश खत्री , सुरेंद्र राठौर , रश्मि बाथरे खेल शिक्षक लक्ष्मी विश्वकर्मा, कल्याणी नरवरे, अश्विनी विश्वकर्मा,युवराज, सुमित, यश कलसुले अभिभावकों, खेलप्रेमियों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी है। स्थानीय प्रशासन और खेल विभाग ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।