संत शिरोमणि रविदास जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

मन जंगा तो कटौती में गंगा

BETUL NEWS: आठनेर नगर के संत रविदास भवन में 12 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई जिस पर सामाजिक बांधों के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा संत रविदास प्रतिमा पर माल्या अर्पण और पूजन अर्चन कार्य कर विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप , उपाध्यक्ष विनय जितपूरे , पार्षद किरण सावरकर,, राजेश इंगले एवं अन्य अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का विशेष आयोजन शुरू किया गया था इस अवसर पर आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु का यहां पर शामिल हुए। अतिथियों के द्वारा संत रविदास की प्रसिद्ध वाणी ‘मन चंगा तो कटौती में गंगा‘का भावार्थ समझते हुए एक रोचक प्रसंग भी सुनाया।

BETUL NEWS : पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ कुएं पर पहुंचे कलेक्टर, बोरिंग और गहरीकरण के दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि एक बार एक महिला ने संत रविदास को गंगा स्नान की सलाह दी। संत ने कहा कि यदि मन पवित्र है तो कटौती का पानी भी गंगाजल के समान है जब महिला ने अपनी खोई हुई झूलनी ढूंढने को कहा तो संत ने अपनी चमड़ा भिगोने की कटौती से वह झूलनी निकाल कर दे दी जिससे उनकी ख्याति और बढ़ गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से सुरेश गायकवाड़, पुर्व नप अध्यक्ष सूरज राठौर रूपेश डोंगरे , विजय गायकवाड़, प्रमोद गायकवाड़, निखिल सोनी, प्रकाश आवठे,आशिष बर्डे, गुड्डू वाडेकर, कृष्णा वाडेकर, मौजूद थे।

Leave a Comment