BETUL NEWS / मुलताई :- योग वेदांत समिति द्वारा नगर में 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाया। बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए प्रतिवर्ष समिति द्वारा आयोजन किया जाता है। शुक्रवार समिति के द्वारा नगर के ड्रीम्ज एवं वीआईपी स्कूल में मातृ पितृ दिवस का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों ने पालकों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के पांव पखारे। इस दौरान समिति के दिनेश बाथरे, अजय तथा संगीता शिवहरे ने बच्चों को बताया कि माता पिता तथा गुरू ही हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं इसलिए तीनों ही पूजनीय है। उन्होने कहा कि वर्तमान दौर में जहां विदेशी संस्कृति हमारे देश पर हावी हो रही है तथा बच्चे नैतिकता से दूर होकर उसका पालन कर रहे हैं इसलिए बच्चों को संस्कार देना अत्यंत आवश्यक हो गया है। समिति का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सेवा तथा संस्कार का बीज अंकुरित करना है ताकि हमारी पीढ़ी संस्कारवान बन सके।