BETUL NEWS : भक्ति त्रिशूल की घर घर पहुचा रहे है महिमा चौरागढ़ मे करेगे भेंट –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सावलमेंढा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बम बम भोला मंडल द्वारा चौरागड महादेव को शक्ति भेंट करने हेतु 22 जनवरी को शक्ति का आगमन ग्राम में पुरा एक महीना भजन पोहाडे भंडारा का आयोजन हुआ l 18 फरवरी को सावलमेढा से यात्रा प्रारम्भ भुराभगत नादीखेडा होते हुए 20 फरवरी को चौरागड महादेव को शक्ति भेंट होगी चोरेश्वर महादेव को भेंट करेगे त्रिशूल आपको बता दे कि भक्तो द्वारा ग्राम की खुशहाली सुख समृद्धि आदि के लिए हर वर्ष भक्त त्रिशूल लेकर पचमढ़ी चौरागढ़ मे पैदल यात्रा करते है l रामदास भैया, महेश वागद्रे , नगेन्द्र उईके, हितेश बारस्कर, राजेश साकरे, केजा धाड़से, संजु दहीकर, टनटी गागीया0,गोलु भलावी, मिठ्ठू कनाठे, मिथलेश बारस्कर, रामु लवाहे, सुरज मनोज, बारस्कर अनुप, सोनी, गौरव दहिकर आदि बढ़ी संख्या में ग्रामवासी और भक्तगण मौजूद रहे l

Betul Ki Khabar : गुड घानों की जांच के नाम पर मात्र औपचारिकताएं, नहीं हो रही सूक्ष्म जांच

Leave a Comment