पीएम श्री स्कूल सावलमेंढा मे डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ के साथ ही किया निःशुल्क साइकिल वितरण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही ब्लाक के शा.उ.मा.विद्यालय सावलमेंढा मे पीएम श्री स्कूल मे डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही दूर दराज ग्रामीण अंचलो से आने वाले विद्यार्थियो के लिए निशुल्क साइकिल भी की गई वितरण तथा मातृ पितृ पूजन दिवस भी मनाया गया विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजूलता बौरासी द्वारा बताया गया कि पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर भारतीय संस्कृति को मूल आधार मानकर बच्चो द्वारा माता पिता के पैर धुलाकर उनका आशीर्वाद लिया गया इस मौके पर भैसदेही जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती बाई धुर्वे, भाजपा जिला प्रतिनिधि कैलाश शिवहरे, संजय धुर्वे, नेककुमार सावरकर, धनराज राठौर, प्रहलाद देशमुख, सतीश जायसवाल, अशोक राठौर एवं विद्यालय से प्राचार्य मंजुला बौरासी, मालवीया, बारस्कर सर, समीर खुरे, बारस्कर मैडम और बालक बालिकाओ के साथ समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा l

Betul Crime News : वल्लभ भवन में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी –

Leave a Comment