आठनेर (मनीष राठौर) :- मन्नोती पूरी होने पर शुक्रवार 14 जून को ब्लाक क्षेत्र के ग्राम हिवरा मां भवानी मंदिर पहुंची सागर सांसद लता वानखेड़े ने अभिषेक पूजन कार्यक्रम किया है। सागर की नवनिर्वाचित सांसद लता वानखेड़े ने कांग्रेस के उम्मीदवार को 4 लाख से अधिक वोटों से चुनाव हराया। बैतूल जिले के आठनेर ब्लाक स्थित हिवरा मां भवानी मंदिर में दर्शन करने शुक्रवार सपरिवार कथा पूजन कार्यक्रम कर मां की प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन किया है। भाजपा से सागर में पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए मां भवानी दरबार में अर्जी लगाई थी। भाजपा ने सांसद उम्मीदवार बनाया जिसके बाद मां की कृपा ऐसे हुई की प्रचंड जीत मिली।
सासंद लता वानखेड़े ने बताया है कि मां भवानी हिवरा मंदिर की देवी प्रतिमा स्वयंभू प्रकट है, दिव्य दर्शन कर मुझे मां के आशिर्वाद से चुनाव में जीत मिली है। 300 किलोमीटर दूर तय कर 3 महिने पुर्व मां भवानी हिवरा मंदिर पहुंची थी, ठीक उसी प्रकार चुनाव में जीत की मनोकामना पूरी होने पर हिवरा मां भवानी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की है। मंदिर समिति वरिष्ठ हनुमंराव देशमुख संजय देशमुख दीपक पवन मालवीय संजय सोनी निखिल सोनी देविदास गावड़े विकास घोडकी सहित ग्रामीणों ने अपनी ओर से सांसद का सम्मान करते हुए ग्राम के अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।