Betul News: शाहपुर ट्रेन स्टॉपेज राम भरोसे नहीं, अब दुर्गा दास केंद्र मंत्री भरोसे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: शाहपुर ट्रेन स्टॉपेज 25 सालों से लगातार चली आ रही है अभी तक पूरी नही हुई अब जनता को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास जी उइके जी से पूरी उम्मीद है कि वहां शाहपुर के 25 सालों की ट्रेन स्टॉपेज का सपना पूर्ण करेंगे
स्थानीय जनता का मानना है कि जिस प्रकार देश में कई वर्षों बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई इस तरह शाहपुर में भी 25 सालों का ट्रेन स्टॉपेज का मुद्दा भी पूर्ण हो
इस स्टेशन से लगे क्षेत्र में आदिवासी एवं पुनर्वास केंद्र लगा हुआ है जिसमें हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं सभी वर्गों के लिए अंडमान ट्रेन 16031/16032 के स्टॉपेज से मजदूर वर्ग , छात्र-छात्राएं एवं व्यापारिक वर्ग के लिए लाइफ लाइन साबित होगी क्षेत्र की जनता अंडमान के स्टॉपेज के लिए 20-25 सालों से लगातार स्टॉपेज की मांग करती आ रही है
अरविंद गुप्ता- अंडमान का स्टॉपेज क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन साबित होगी 20 25 सालों की मांग जल्द से जल्द पूरी हो

Leave a Comment