छत्रपति संभाजी महाराज बलिदान दिवस पर किया नमन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News/मुलताई (सलमान शाह) :- धर्म की रक्षा करने के लिए मुगलों के सामने मरते दम तक नहीं झुकने वाले वीर और शौर्य के प्रतीक संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर मराठा समाज द्वारा उन्हें नमन किया गया। संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर मराठा समाज के सभी लोगों ने अपने विचार रख उनके जीवन काल पर प्रकाश डाला । सामाजिक बंधुओं ने कहा कि वीरता एवं शौर्य के लिए हमेशा संभाजी महाराज याद किए जाएंगे। मराठा समाज को उन पर गर्व रहेगा तथा युगों युगों तक उनकी वीरता और बलिदान को याद किया जाएगा। कार्यकम में उपस्थित समाज के बाल्या मोरे अमर मूलक, चिंटू राउत, योगेश जगताप, मनोज राउत, अभय गायकवाड़ ,गोलू पानसरे ,भूपेश राउत ,सोनू मूलक प्रमिला मराठा, ज्योति मोरे, मीणा मूलक, प्रीति मोरे रुणाली राउत ,भारती कदम, मनीष जगताप ,रीता कदम सभी लोग उपस्थित रहे।

Read Also : बस स्टेंड पर विधायक की उपस्थिति में होगा होली मिलन समारोह

Leave a Comment