Betul News: तीन दिवसीय वालेंटियर क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News /भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही 10 मार्च से 12 मार्च तक भैंसदेही ब्लाक में जनजातीय कार्यविभाग मध्यप्रदेश शासन एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर विकासखंड के आसपास के गांव से चयनित वालेंटियर सामुदायिक युवाओं को तीन दिवस का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें युवाओं के साथ जीवन कौशल कार्यक्रम को लेकर समझ बनाई गई। बाल संरक्षण, पॉक्सो एक्ट , जे. जे. एक्ट, सुरक्षित और असुरक्षित व्यवहार, हमारा संविधान, शाला प्रबंधन समिति, बाल कैबिनेट, बाल पंचायत, शिक्षा का अधिकार, बाल अधिकार जैसे अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट और साइबर अपराध को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड समन्वयक भैंसदेही से विकास कुमरे के द्वारा युवाओं को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम से ब्लॉक मैनेजर श्री इंद्रसेन नागले के द्वारा दिया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधन अधिकारी कुमारी निष्ठा, प्रधान पाठक महोदया श्रीमति चंद्रकला बारसकर, शिक्षक नामदेव कुबड़े, नवीन पाटनकर, छवी डेंगे, सोनाली नरवरे, संदीप पांसे उपस्थित रहे। इस प्रकार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया।

Read Also: Betul Ki Khabar- आमला अनुभाग को मिला सर्वश्रेष्ठ कार्य का खिताब!!

Leave a Comment