Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) : भैसदेही तेज हवा और आंधी तूफान से स्कूल की टीन शीट छत उड़ गई। जब प्रधान पाठिका और अन्य ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो उनके होश उस वक्त फाख्ता हो गए, जब स्कूल के क्षतिग्रस्त बाथरूम में सांप को दीवार पर चढ़ते हुए देखा। घटना भैसदेही क्षेत्र के धुडिया गांव में स्थित प्राथमिक शाला की है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे तेज और तूफानी हवाएं चली। तेज हवाओं के कारण स्कूल की टीनशीट मुंडेर तोड़कर उड़ गई। यह तो शुक्र था कि सोमवार को ईद की छुट्टी होने के कारण स्कूल में कोई भी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था। स्कूल की शिक्षिका प्रधान पाठिका अरुणा महाले ने बताया कि स्कूल की क्षतिग्रस्त छत के संबंध में कई बार अधिकारियों को आवेदन देकर अवगत भी कराया था। आवेदन में स्कूल में जहरीले जीव-जंतुओं की आशंका भी जताई थी। लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। सोमवार को तेज हवा के कारण टीन शीट उड़ गई। जिसकी सूचना बीआरसी को दी गई है।
पहले भी दिख चुकी थी सांप की केचुड़ी :
स्कूल की शिक्षिका अरुणा महाले ने बताया कि पहले भी कई बार साँप की केचुड़ी स्कूल की मुडेर और बाथरूम के अंदर दिखाई दी थी। इसलिए बच्चों के लिए वैकल्पिक बाथरूम बनाया दिया था, किन्तु हमेशा डर तो लगा रहता ही था। लेकिन जब छत उड़ी तो सांप बाथरूम के अंदर था। दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। सांप करीब 3-4 फीट लंबा था। छत उड़ने से पूरा स्कूल भी तहस- नहस हो गया।
स्कूल में दर्ज हैं 74 बच्चें, दो शिक्षक
धुडिया के प्राथमिक शाला स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक की क्लासेस संचालित होती है। जिसमें कुल 74 बच्चों की संख्या दर्ज है। वही दो शिक्षक पदस्थ है। शिक्षिका अरुणा महाले ने बताया कि स्कूल की छत उड़ने के बाद फिलहाल पंचायत ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। पंचायत द्वारा एक मकान के कमरे उपलब्ध करवाए है, जहाँ बच्चों की क्लास लगाई जा रही हैं। बुधवार को बीआरसी अधिकारी के निरीक्षण पर आने की बात स्कूल की प्रधान पाठिका ने बताई।
इनका कहना है –
मेडम ने कल आकर आवेदन दिया है। आज निरीक्षण करके पंचनामा बनाया जाएगा। फिलहाल क्लास लगाने के लिए जो भी व्यवस्था हो सकती है कि जाएगी।
बलदेव उइके, बीआरसी, भैसदेही