Betul News: नपाध्यक्ष सहित सभापतियों ने की शराब दुकान पवित्र नगरी से बाहर करने एसडीएम से चर्चा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: पवित्र नगरी क्षेत्र से शराब की बिक्री बाहर करने के लिए नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सभापति अजय यादव, शिल्पा शर्मा तथा पंजाबराव चिकाने सहित अन्य सभापति एसडीएम तृप्ति पटैरया से मिले। नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने एसडीएम से की गई चर्चा में कहा कि पवित्र नगरी क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है। उन्होने बताया कि उन्हे जानकारी मिली है कि प्रशासन द्वारा इस संबन्ध में दिशा निर्देश भी दिए गए हैं इसके बावजूद कुछ शराब दुकानें पवित्र नगरी क्षेत्र में होने से नगर की गरिमा प्रभावित हो रही है। सभापति अजय यादव ने बताया कि नियमानुसार पवित्र नगरी में शराब की बिक्री नही की जा सकती जिसके लिए आबकारी विभाग को दिशा निर्देश भी मिले हैं इसके बावजूद नगरीय क्षेत्र में शराब धड़ल्ले से बिक रही है। नपाध्यक्ष सहित सभापतियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा इसका प्रस्ताव भी लिया गया है ताकि नगरीय क्षेत्र से शराब दुकानां को बाहर किया जा सके। पूरे मामले में एसडीएम तृप्ति पटैरया ने बताया कि वर्तमान में आचार संहिता लगी हुई है जिसके समाप्त होते ही वे इस आगे की कार्यवाही करेंगी।

Leave a Comment