Betul News: रग्बी प्रतियोगिता के लिए तहसील से तीन खिलाड़ी छात्राओं का चयन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

दीपाली शाह,सोनल भलावी और लक्ष्मी सूर्यवंशी मध्यप्रदेश टीम में खेलेंगी

Betul News/मुलताई :- गुवाहाटी में 23 से 28 अप्रैल तक होने वाली सीनियर नेशनल रग्बी सेवन साइड प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश टीम में बैतूल जिले की तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। मुलताई की दीपाली शाह,दुनावा की सोनल भलावी, बरखेड की लक्ष्मी सूर्यवंशी टीम में शामिल है।तीनों खिलाड़ियों का चयन भोपाल के एलएनसिटी कॉलेज, रायसेन कैंपस, भोपाल में एलएनसिटी स्पोर्ट्स डायरेक्टर एवं मध्यप्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज जैन सर, मध्य प्रदेश सचिव अबरार सर, मध्य प्रदेश रग्बी टीम के कोच संदीप जाधव सर, सचिन पुरवइया सर के देखरेख में आयोजित पांच दिवसीय प्री नेशनल कैंप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ।

रेलवे स्टेशन पर मरीज को मालगाड़ी के नीचे से उपचार के लिए ले गए अस्पताल

बैतूल जिला रग्बी संघ के कोच जीतेश पवार एवं बैतूल जिला सचिव अमित कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है,जिससे अन्य खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे।इन उपलब्धि पर बैतूल जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद पवार सर,जिला शिक्षा अधिकारी पूजा कुरील माम,पंकज सातपुते सर,नवीन ओमकार सर,अतुल बारंगे सर,देवेंद्र धपाड़े सर,मितेश गुलटकर सर, लोकेश यादव सर, सुमित शिवहरे,महेश खत्री सर,यश कलसुले, अश्विनी विश्वकर्मा, राजू जैन सर,यश कलसुले, युवराज चौधरी,राहुल पाटणकर, भवनेश, विजय, खुशबू,सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शुभकामना दी हैं।

Leave a Comment