BETUL NEWS: लाडली लक्ष्मी उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुलताई। महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत ग्राम उभारिया एवं ग्राम बानूर में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान लाडली लक्ष्मी एवं उनके परिजन द्वारा कुर्सी दौड़, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद लाडली बहनाओं को प्रमाण पत्र एवं आश्वासन पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में ग्राम उभारिया के सरपंच नामदेव पटाहे एवं ग्राम बानूर की सरपंच धनश्री डोंगरे आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक गीता मालवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता पटाहे, केवल पवार, लाडली क्लब अध्यक्ष दीक्षा गोहे आंगनवाड़ी सहायिका सुशीला बेले उपस्थित रहे।

पवित्र नगरी में 4 मई को युवराज राजे जयसिंह द्वारा ध्वज स्थापना एवं पूजन

Leave a Comment