BETUL NEWS: रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/चिचोली :– रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान रक्तदाताओं को रक्तवीर प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया गया l रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े सदस्यों ने फीता काट कर शिविर का रक्तदान शुभारंभ किया l कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि समिति सामाजिक कार्य और जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाती है।

Betul Samachar: बस और कार में टक्कर के बाद हुआ विवाद, मामला पहुचा थाने

रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले महादानी भूपेंद्र कहार ने 45 वर्ष की उम्र में 60 वी बार रक्तदान किया रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को रक्तवीर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिला रक्त कोष अधिकारी द्वारा रक्तदान करने के फायदे बताए शिविर में बीएमओ डॉ राजेश अतुलकर, जिला रक्त कोष अधिकारी अंकिता सिते , रेड क्रॉस सोसाइटी के कैलाश शुक्ला, विजय राठौर, तरुण राठौर, नवनीत आर्य डॉ.पंकज वर्मा राकेश सोनी मोनू आवलेकर , डॉ. राहुल आर्य, नितिन राठौर अखिलेश सोनी अतुल आर्य प्रमोद शुक्ला, अनुपम शुक्ला शरद शुक्ला, ऋषि तिवारी, सद्दु लाल धुर्वे सुंदरलाल कड़ियाडि आदि मौजूद रहे l

Leave a Comment