Betul News: दिनचर्या में अनिवार्य रूप से योग करें-विधायक गंगा-सज्जन सिंह ऊइके

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: दसवें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे योग शिविर का आयोजन क्रीड़ा विभाग के द्वारा किया गया। इस आयोजन में घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने सहभागिता कर योग किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है जो हमें रचनात्मक कार्य करने की सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा प्रदान करता है । प्राचीन काल से ही देवभूमि के नाम से विख्यात भारत के ऋषि मुनियों की देन योग को हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने विश्व के विविध देश तक इसकी उपयोगिता को भली-भांति रेखांकित कर जन सामान्य को इससे जोड़ने का एक जन पुनीत कार्य किया है । योग शरीर के साथ-साथ मन,बुद्धि की शुद्धता तथा सेहत के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने योग को दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बनाने पर जोर देते हुए कहा कि आप योग को दिनचर्या में अनिवार्य रूप से इसे शामिल करें । उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री सज्जन सिंह ऊइके का सपना था कि इस क्षेत्र के निर्धन विद्यार्थियों के लिए इस महाविद्यालय में हॉस्टल होना चाहिए। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए मैं अपनी ओर से भरपूर प्रयास करूंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे ने बताया कि क्रीड़ा विभाग में विद्यार्थियों के लिए योग सीट उपलब्ध है । कीड़ा अधिकारी डॉक्टर ओम झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन विद्यार्थी योग अभ्यास करते हैं। इस शिविर के समापन कार्यक्रम का संचालन डॉ. शीतल चौधरी एवं आगंतुक अतिथियों का आभार डॉ. नितेश पाल के द्वारा किया गया । इस अवसर पर शाहपुर नगर परिषद से पार्षद श्रीमती नीतू गुप्ता, दीपिका जैन भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री, महाविद्यालय की विधायक प्रतिनिधि सुश्री निधि कनेसरा, पत्रकार श्री नवील वर्मा, श्री जयंत मिश्रा, महाविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment