Betul News: शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही घर को आग लगा दीशराब का नशा पूरे घर को जलाकर रख कर सकता है यह ऐसे कहीं गई बात नहीं है दरअसल यह सच्चाई है चिचोली थाना क्षेत्र के महूपानी गांव में एक शराबी ने प्रमाणित कर डाला शराब के नशे में अपने ही घर में आग लगा दी जिससे मकान सहित घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया
जानकारी के मुताबिक चिचोली थाना क्षेत्र के महुपानी गाँव मे दीपक यादव नशे अपने घर आग हवाले कर फूक डाला । घटना को अंजाम देने के बाद स्वयं घर के सामने खटिया पर बैठकर मकान के जलते हुए नजरा देखता रहा आग लगने की घटना को देख आसपास मौजुद लोग पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते-देखते घर सहित घर का सामान जलकर राख हो गया
पत्नी ममता यादव ने बताया कि पति के शराब के नशे से आए दिन झगड़ा और मारपीट परेशान के बाद वह 20 जुन को ता
अपने चाचा ससुर के घर चली गई थी इसी बात से आवेश मे आकर पति शराब के नशे में पति दीपक ने घर में आग लगा दी
घर में रखा जेवर अनाज बिस्तर कपड़े बर्तन , सहित लगभग 3 से 4 लाख रुपए का नुकसान हो गया है पति द्वारा आग लगाने की घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है
Betul News: शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही घर को आग लगा दी
Published on: