” 30 वर्षों से अधिक से चला रहा है दादा धाम पैदल जाने का सिलसिला”
” रंभा सहित जगह-जगह हुआ निशान का भव्य स्वागत”
Betul News/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- खंडवा धाम में विराजे संत शिरोमणि श्री श्री 1008 अखंड ब्रह्मांड नायक राजाधिराज योगीराज शंकर स्वरूप दिगंबर बड़े दादाजी केशवानंद जी सरकार एवं छोटे दादा जी हरिहर भोले सरकार के श्री चरणों में प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पैदल यात्रियों का काफिला निशान लेकर निरंतर कई वर्षों से भैंसदेही से पैदल जाने का सिलसिला चल रहा है।
जानकारी के अनुसार भैंसदेही से ग्राम में सन 1978 में दादा नाम की भक्ति प्रारंभ हुई जो आज निरंतर कई घरों में दादा नाम की भक्ति का जो प्रकाश है निरंतर प्रकाशित हो रहा है ऐसे तमाम भक्तों का दादा दरबार झल्लार,भैंसदेही से लगातार 30 वर्षों से अधिक से भक्तों का काफिला दादा धाम खंडवा के लिए जाता आ रहा है।
गौवंश से संबंधित प्रकरण में दो वर्षों से फरार आरोपी को मुलताई पुलिस ने किया गिरफ्तार
झल्लार में दादा दरबार की स्थापना हुई जो एक भव्य मंदिर के रूप में आज निर्माण होकर संपूर्ण जिले में दादा दरबार के नाम से प्रकाशित हो रहा है
सुबह लगभग 8 बजे यात्रा रंभा से निकल कर यात्रा दादा दरबार खंडवा के लिए रंभा से आगे लिए प्रस्थान हुई है रंभा मां अन्नपूर्णा के दरबार से आरती के पश्चात निशान लेकर पैदल यात्रियों का काफिला रवाना हुआ
पैदल यात्रियों का काफिला विभिन्न ग्राम होते हुए जाता है जिसमें ग्राम रंभा चांदु रातामाटी , घोघरा,लबादा, फेफरी सरकार, रोशनी, पटाजन, काली घोड़ी आशापुर, अमरपुरा, मस्त बाबा होते हुए 7 जुलाई को खंडवा धाम पहुंचेगा निशान चढ़ाने के पश्चात दादाजी का पूजन के बाद कई दादा भक्तों द्वारा ओंकारेश्वर मां नर्मदा से जल भर कर उज्जैन तक सावन के पहले दिन से कावडयात्रा भी करते है दर्शन कर पुनः वापस ग्राम लौटेगा। वैसे तो 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा है और 9 तारीख तक ही निशान दरबार खंडवा ने भेट किया जाना है, खंडवा दरबार के भक्त 7 तारीख को ही निशान भेट कर दरबार में भव्य गुरु पूर्णिमा का आयोजन होना है।जो की 10 जुलाई को संपन्न होगा।