सरपंच के घर की दूसरी गली में कीचड़ और पानी से हालात बिगड़े
BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- जनपद पंचायत भैंसदेही के ग्राम पंचायत बरहापुर के वार्ड नंबर 19 में सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। पहली ही बारिश में सड़क कीचड़ से लथपथ हो गई है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने सौंपा आवेदन
नाराज ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव को आवेदन सौंपते हुए सीसी रोड निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
सरपंच और सचिव पर लापरवाही का आरोप
वार्ड निवासी शिवा अतुलकर ने सरपंच और सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाओं के मामले में पंचायत गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बाद भी केवल आश्वासन ही मिलते हैं।
राजीव गांधी वार्ड ने मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण
वार्डवासियों की अपील
वार्डवासियों ने पंचायत से अपील की है कि जल्द से जल्द वार्ड नंबर 19 में सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि आने वाले समय में और परेशानी न झेलनी पड़े। यदि पंचायत ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया, तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को भी मजबूर होंगे।