देवी भजन, श्याम भजन तथा कवि सम्मेलन से गूंजेगी पवित्र नगरी, होंगे अनुष्ठान
BETUL NEWS/मुलताई:- पवित्र नगरी में मां ताप्ती जन्मोत्सव अषाढ़ सप्तमी 2 जुलाई को धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके लिए ताप्ती तट दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है। ताप्ती सरोवर तट पर जहां रंग बिरंगी तोरण लगाई गई है वहीं रंगाई पुताई एवं पेंटिंग से पूरा तट दमक रहा है। इधर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से पूरा ताप्ती तट रात में जगमगा रहा है। मां ताप्ती के मुख्य द्वार से ही आकर्षक प्रकाश व्यवस्था प्रारंभ हो रही है जो पूरे परिक्रमा मार्ग तक फैली है। इधर ताप्ती सरोवर के मध्य से टापू तक भी लाईटिंग देखने योग्य है। मां ताप्ती मंदिर में भी आकर्षक लाईटिंग लगाई गई है जिसका गुंबद दूर से ही चमक रहा है। इधर मां ताप्ती जन्मोत्सव के लिए मां ताप्ती के दोनों मंदिरों की साज सज्जा की जा रही है। मां ताप्ती ट्रस्ट द्वारा ताप्ती मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है जिसके लिए नागपूर से फ्लावर डेकोरेशन बुलवाया गया है। मां ताप्ती जन्मोत्सव पर मां ताप्ती मंदिर फूलों का बंगला बना नजर आएगा। इधर मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर भी मां ताप्ती जन्मोत्सव के लिए मार्ग के दोनों ओर लाईटिंग की गई है जिससे पूरा नगर मां ताप्ती मय नजर आ रहा है।
दोपहर में प्रारंभ होगा भव्य देवी जागरण
मां ताप्ती जन्मोत्सव पर बसस्टेंड पर ढाबा युनियन द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर रात तक चलने वाले देवी जागरण में संस्कारधानी जबलपुर सहित प्रदेश के ख्याति प्राप्त देवी जस गायक पवित्र नगरी पहुंच रहे हैं। आयोजक ढाबा यूनियन अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि गायिका विद्या राज, महेन्द्र गौतम, नीरज मालवीय, रिंकी मर्सकोले तथा सुमीत रघुवंशी एवं आर्गनाइजर कृष्णा नागवंशी सुमधुर देवी भजनों की प्रस्तुति देंगे। बताया जा रहा है कि देवी जागरण में मां ताप्ती के भजनों सहित देवी भजन की प्रस्तुति दी जाएगी तथा दोपहर से रात तक सतत देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी।
रात में बाबा श्याम भजनों से गूंजेगा ताप्ती तट
मां ताप्ती जन्मोत्सव पर रात 8 बजे से सोनोली खाटू श्याम मंदिर द्वारा भव्य बाबा श्याम भजनों की संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें ख्यातिप्राप्त कलाकर बाबा खाटू श्याम के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देंगे। खाटू श्याम मंदिर सोनोलीधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन ओंकार एवं विक्की मित्तल ने बताया कि मंदिर के द्वारा फव्वारा चौक पर 2 जुलाई रात्री 8 बजे से श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें भोपाल से कृतिका मालवीय, अमन मालवीय, छिंदवाड़ा से शालिनी चौहान, तथा बैतूल से शैलेन्द्र डोंगरे बाबा खाटू श्याम के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे। Read Also :- पाईप लाइन ठेकेदार ने किया वार्ड की रोडो का सत्यानाश
3 जुलाई को कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि देंगे प्रस्तुति
ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के तहत 3 जुलाई को नगर पालिका द्वारा विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के प्रख्यात कवि काव्य पाठ करेंगे। नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को रात्री 8 बजे से प्रारंभ होने वाले कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि विष्णु सक्सेना, ओमपाल सिंह निडर, संदीप शर्मा, काव्या मिश्रा, धर्मेन्द्र सोलंकी तथा पुष्पक देशमुख कविताओं की प्रस्तुति देंगे। बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध कवि विष्णु सक्सेना रेत पर नाम लिखकर मिटाने से क्या फायदा जैसी अनेक श्रृंगार रस की कविताओं का पाठ करेंगे वहीं ओमपाल सिंह निडर वीर रस तथा संदीप शर्मा हास्य से सराबोर कविताओं का पाठ कर श्रोताओं को गुदगुदाएंगे जिसे तीन दो दिवसीय आयोजन से समां बंध जाएगा।