हेमंत खंडेलवाल को फलीभूत हुआ मां ताप्ती का आशिर्वाद
BETUL NEWS/मुलताई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बने बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को मां ताप्ती का आशिर्वाद फलीभूत हुआ है क्योंकि प्रदेशाध्यक्ष बनने के पूर्व में मां ताप्ती का आशिर्वाद लेने मुलताई पहुंचे थे जिसके बाद वे प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसलिए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को एक बार मुलताई आकर मां ताप्ती का पूजन अर्चन करना आवश्यक है ऐसी मां ताप्ती तट के निवासियों की इच्छा है। बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के अलावा प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का नाम चल रहा था जिससे यह तय नहीं हो पा रहा था कि आखिर प्रदेशाध्यक्ष कौन बनेगा। इस दौरान हेमंत खंडेलवाल मां ताप्ती की नगरी मुलताई पहुंचे जहां ताप्ती तट पहुंचकर मां ताप्ती की विधि विधान से पूजा अर्चना की। उसी समय से नगरवासियों द्वारा यह कयास लगा लिए गए थे कि हेमंत खंडेलवाल को मां ताप्ती का आशिर्वाद फलीभूत होगा तथा वे अवश्य प्रदेशाध्यक्ष बनेंगे और ऐसा ही हुआ आशिर्वाद फलीभूत भी हुआ तथा खंडेलवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। अब पवित्र नगरी वासियों को प्रदेशाध्यक्ष से नगर के विकास की उम्मीद बंध गई है।
पवित्र नगरी की सुध लेने की आवश्यकता
यह जिले के लिए गौरव का विषय है कि बैतूल विधायक सत्तासीन पार्टी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बनकर पूरे प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में यह अपेक्षा करना भी स्वाभाविक है कि वर्षों से मां ताप्ती की नगरी होने के बावजूद उपेक्षित मुलताई की सुध लेने का समय आ चुका है। मुलताई में नगर सहित पूरे क्षेत्रवासियों की यही उम्मीदें हैं कि सांसद डीडी उईके सांसद के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री बन चुके हैं तथा हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधायक के साथ साथ पूरे प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं ऐसे में मुलताई का संपूर्ण विकास हो सकता है क्योंकि यही समय उपयुक्त है जब मां ताप्ती श्री क्षेत्र का विकास हो ताकि प्रदेश के पटल पर मुलताई का नाम भी विकास दौड़ में नजर आ सके। Read Also;- Betul Samachar: पवित्र नगरी की घोषणा के बावजूद नही हुआ अमल
पवित्र नगरी में नियम लागू नहीं, ताप्ती लोक की घोषणा अधुरी
वर्ष 2009 में शासन द्वारा मां ताप्ती की पवित्र नगरी घोषित किया गया था लेकिन वर्षों बाद भी नगर में पवित्र नगरी के नियम लागू होते नजर नहीं आ रहे हैं। इधर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूलताई में मां ताप्ती लोक की घोषणा की गई थी लेकिन यह घोषणा अभी तक पूरी नहीं की गई जिससे मुलताई का विकास अवरूद्ध है। नगर सहित क्षेत्र में रोजगार के कोई अन्य साधन नहीं होने से यदि पवित्र नगरी में मां ताप्ती लोक का निर्माण होता है तो यहां रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं। साथ ही यह प्रदेश में भी श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के आकर्षण का केन्द्र होगा तथा नगर का धार्मिक महत्व और बढ़ जाएगा।