आप नेता पवन मनवर ने सौंपा ज्ञापन, तत्काल कार्रवाई की मांग
BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पवन मनवर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भैंसदेही नगर में कई भवन 70 वर्ष से पुराने हैं और जर्जर हो चुके हैं। इनके गिरने का खतरा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जर्जर भवनों की समस्या
भैंसदेही के बस स्टैंड में मौजूद रैन बसेरा एवं सिविल लाइन के ऐसे भवन जो खंडहर के रूप में खड़े हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। शासन के जिम्मेदार अधिकारी इस खंडहर पड़े भवन की वास्तविकता से बखूबी परिचित हैं, लेकिन फिर भी शासन के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Monsoon Update: दोपहर बाद झमाझम बारिश से किसानों को मिली राहत
तत्काल कार्रवाई की मांग
आप नेता पवन मनवर ने मांग की है कि इन जर्जर भवनों को तत्काल डिस्मेंटल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर यह जर्जर भवन गिरते हैं तो भारी जान-माल की क्षति पहुंच सकती है।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल थे
ज्ञापन सौंपने वालों में आप नेता पवन मनवर, सालिकराम राने, रवी सेलके, राहुल, गुलाब ऐवले, अनिल सोनारे, माखन आदि शामिल थे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वह इन जर्जर भवनों को गिराने के लिए तत्काल कार्रवाई करे।